गुजरात सीमा स्थित चांदपुर चेक पोस्ट पहुंचे विधायक पटेल, आने वाले मजदूरों की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
*पुलिस व प्रशासन को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, मजदूरों से भी चर्चा*
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र-गुजरात सीमा स्थित जिले के ग्राम चांदपुर चेक पोस्ट पर क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल मंगलवार को पहुंचे। यहां उन्होने गुजरात से आने वाले मजदूरो के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पश्चात जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय और चांदपुर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक पटेल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मजदूरों से चर्चा कर उन्हे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य जिलो और प्रदेश के मजदूरों को भी उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की बात कही। विधायक पटेल ने चांदपुर में मजदूरों के लिए की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
विधायक पटेल ने कहा कि गुजरात के विभिन्न जिलों में लॉक डाऊन के दौरान पिछले 41 दिनों से फंसे मजदूर अभावों के बीच विभिन्न परेशानियों का सामना करते हुए जैसे तैसे चांदपुर सीमा तक पहुंच रहे है। इन मजदूरों को इस समय मदद की बहुत जरुरत है। ऐसे समय में हमारी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशों के अनुसार कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता मजदूरों और आम जनता की हरसंभव मदद के लिए जुटा हुआ है। हम लगातार दुखी और परेशान मजदूरों व लोगों की हरसंभव मदद कर रहे है।
Tags
jhabua

