विधायक पटेल ने गुजरात में फंसे मजदूरों को लाने के लिए 20 बसों को गुजरात के विभिन्न जिलों में भेजने के लिए कलेक्टर से मांगी अनुमति
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन के चलते मेरे आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों आदिवासी मजदूर गुजरात के विभिन्न जिलों में फंसे हुए है। हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा निर्णय लिया गया है कि देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी गरीब मजदूरों को कांग्रेस पार्टी अपने स्वयं के खर्चे से श्रमिक रेल द्वारा अपने घर पहुंचाएगी। मै हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय से प्रभावित होकर मेरे विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी मजदूर जो गुजरात के विभिन्न जिलों में फंसे हुए है, उन्हें मेरे स्वयं के खर्च से पैसेंजर बसों से लाना चाहता हुं। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्र लिखकर कही। उन्होने पत्र के साथ 20 पैसेंजर बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर सहित सूची भी सौंपी है। विधायक पटेल ने कलेक्टर से मांग की कि गुजरात शासन से इस संबंध में आवश्यक चर्चा कर गुजरात राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे प्रवासी मजदूरों को आलीराजपुर से गुजरात राज्य में जाकर लाने हेतु 20 बसों को आवागमन की अनुमति प्रदान करे।
Tags
jhabua
