साहब घर में रहेंगे तो फिर पेट कैसे भरेंगे
नहीं हो रहा पेट भरने का इंतजाम प्रशासन से गुहार भोजन नहीं दे रहे तो मजदूरी करने दो साहब
गरीबों को नहीं दिया जा रहा फ्री अनाज
समग्र आईडी बनी मुसीबत
जबलपुर (संतोष जैन) - 1 से 2 दिन में राशन भी दिया जाएगा ऋषभ जैन s.d.m. जबलपुर अधिकारियों की लापरवाही के चलते हजारों गरीब मजदूरों के घरों में विगत 1 माह से चूल्हा नहीं जला है कोना वायरस के चलते लाख डाउन घोषित किया गया है लिहाजा यह मजदूर भी घरों में रहने के लिए मजबूर हैं जिसके चलते इनके घरों में राशन नहीं बचा है और मजदूरी करने के लिए घर से जाने भी नहीं मिल रहा है ऐसे में इनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है
भान तलैया में भोजन को लेकर भाजपा नेता भिड़े
निगम ने बंद की भोजन व्यवस्था
पूर्व एमआईसी मेंबर और पूर्व पार्षद पति के बीच हुई कहासुनी
सबसे अधिक भोजन वितरण वाले भान तलैया जोन से नगर निगम ने सोमवार की दोपहर को भोजन व्यवस्था बंद कर दी यहां दोपहर का भोजन बनने के बाद पूर्व एमआईसी सदस्य और पूर्व पार्षद पति के बीच भोजन ले जाने को लेकर जमकर कहासुनी हुई भान तलैया जोन क्रमांक 8 में सबसे अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे थे निगम के अन्य जोनों की तरह यहां भी नेताओं का हस्तक्षेप अधिक बढ़ गया था और भोजन बनते ही नेता packet हासिल करने हाजिर हो जाते थे सोमवार को भी जैसे ही भोजन के पैकेट तैयार हुए पूर्व एमआईसी सदस्य रत्नेश सोनकर और पूर्व पार्षद पति महेंद्र जांगड़े वहां पहुंच गए packet से भरे हुए ऑटो को अपने साथ ले जाने के लिए दोनों से पहले तो बहस हुई और उसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई निगम कर्मचारी यह सब देखते ही रहे और दहशत में आ गए सूचना मिलने पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए भोजन की व्यवस्था बंद कर दी गई है
भाजपा विधायक इंदु तिवारी को जान से मारने की धमकी
गोहलपुर थाने व साइबर सेल में की गई शिकायत पनागर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुशील तिवारी इंदु ने गोहलपुर थाने में एक शिकायत देकर बताया कि उन्हें मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है उन्होंने गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत साइबर सेल में भी की है विधायक द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर 94 24000000 सुबह 4:12 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया मोबाइल पर नो कॉलर आईडी आ रहा था जिससे यह पता नहीं चल सका कि किस नंबर उनके मोबाइल पर किसने कॉल किया है उन्होंने दो बार कॉल रिसीव किया दोनों बार उन्हें धमकी भरे लहजे में जान से मारने की धमकी दी गई वहीं तीसरा कॉल रिसीव नहीं कर पाए वहीं पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमकी भरा कॉल करने वाला कोई अनजान व्यक्ति है और उसकी बोलचाल भाषा अरबी लग रही है साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है
Tags
jabalpur