ग्रीन ओर क्लीन जिले में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मरीज शहडोल जिले का है निवासी | Green or clean jile main fir mila corona positive marij

ग्रीन ओर क्लीन जिले में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मरीज शहडोल जिले का है निवासी


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना महामारी को लेकर अलीराजपुर जिला अभी तक ग्रीन ओर क्लीन था। परंतु  गत मंगलवार रात आई रिपोर्ट में एक मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके के अनुसार पॉजिटिव पाया गया, वह मजदूर शहडोल का निवासी है। जो 4 दिन पहले गुजरात के गोधरा से शहडोल जाने के लिए बस से आये थे। बस ने मजदूरों को आलीराजपुर छोड़ा था। कलेक्ट्रेट परिसर में सभी मजदूरों की स्क्रेनिंग की गई था। जिसमे 4 लोगों में सर्दी बुखार के लक्षण मीले थे। चारों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इनमे से एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव ओर अन्य तीन निगेटिव मिले है।

Post a Comment

Previous Post Next Post