चेकिंग प्वाइंट पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर
सब्जी ठेला संचालक पर चाकू से वार
दो बाइक की टक्कर में 3 घायल
जुआ फड़ पर दबिश ₹8980 जप्त
स्कूटी सवार से 30 किलो गांजा जप्त
बाइक सुधर वाने गए युवक को चाकू मारा
जबलपुर (संतोष जैन) - मारो ताल तिराहा पर पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे संजीवनी नगर निवासी मनोज सिंह की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी मदन महल थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास सब्जी का ठेला लगाने वाले शिव नगर निवासी मयंक केसरवानी पर वही के रॉयल अस्पताल की गली में रहने वाले श्रेयांश ने मारपीट कर चाकू से जांग पर वार कर दिया
क्राइम ब्रांच ने पनागर थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर स्कूटी सवार तस्कर को दबोच लिया उसके पास से 30 किलो गांजा जप्त किया पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया गांजा तस्कर सिंगल दीप नगर निवासी विनीत पटेल है गांजा की कीमत ₹300000 बताई जा रही है पुलिस ने स्कूटी भी जप्त कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही है
लॉर्ड गंज के mr-4 रोड पर बाइक सुधर वाने गए युवक पर रंजिश में बाइक सवार तीन अन्य युवकों ने चाकू से जानलेवा वार किया उसे विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है
Tags
jabalpur