ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानों पर लगा ताला शर्त के उल्लंघन पर ठेकेदार पर मामला दर्ज | Gramin shetr ki sharab dukano pr laga tala shart ke

ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानों पर लगा ताला शर्त के उल्लंघन पर ठेकेदार पर मामला दर्ज

पानी के लिए पांचवें दिन भी  भटक रहे लोग आज से जलापूर्ति बहाल करने का दावा 

जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन के बीच खोली गई ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानों को मंगलवार के दिन ठेकेदार ने बंद कर दिया ठेकेदार का कहना है कि कोरोना वायरस में के संक्रमण के कारण दुकानों को खोलने के लिए कम समय मिल रहा है ऐसे में उन्हें घाटा उठाना पड़ रहा है यह मामला अभी अदालत में भी है इस बीच सामान्य लाइसेंस  शर्त 8 का उल्लंघन करने पर ठेकेदार के खिलाफ आबकारी नियमों के तहत मामला भी दर्ज किया गया जिले में अभी ग्रामीण क्षेत्र की 74 देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें खुली थी इसके लिए ठेकेदार को रोजाना करीब ₹800000 लाइसेंस फीस जमा करनी पड़ती है ठेकेदार की ओर से मांग की जा रही थी कि दुकानों को खोलने का समय बढ़ाया जाए अभी सुबह 7:00 से शाम को 7:00 बजे तक का समय दिया गया है जबकि बिक्री इसके बाद ज्यादा होती है ऐसे में दुकानों में घाटा उठाना पड़ रहा है ठेकेदार ने इसलिए दुकानों को बंद कर दिया सुरक्षा निधि भी जमा नहीं

 ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानों का ठेका फर्म की ओर से बंद कर दिया गया है बिना अनुमति के दुकान बंद किए जाने पर फर्म से जवाब मांगा जा रहा है 

एस एन दुबे सहायक आयुक्त आबकारी

जबलपुर पानी के लिए  आधे शहर में पांचवें दिन मंगलवार को भी हाहाकार मचा बर्तन लेकर लोग पानी के लिए भटकते रहे टैंकर के लिए नगर निगम के जल विभाग में  phone घुमाया किसी इलाके में टैंकर पहुंचा तो कहीं इंतजार की इंतेहा हो गई पीने का पानी भी नहीं होने पर आखिरकार पानी भरने कई लोग नर्मदा तट गौरी घाट तिलवारा घाट पहुंच गए lockdown ke बीच भरी गर्मी में रामनगरा प्लांट की राय जिनिंग लाइन में हुए छेद के कारण गहराजल संकट को लेकर शाम तक सर्वाधिक गुस्सा निगम के अधिकारियों पर फूट पड़ा लोगों ने निगम प्रशासन को सोशल मीडिया पर भी  share होते तक पाइप लाइन में सुधार कार्य की टेस्टिंग सफल बताई गई मंगलवार रात में ही पानी की टंकियों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई निगम के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह जलापूर्ति व्यवस्था बहाल हो जाएगी टेस्टिंग होने की अफवाहें टेस्टिंग पूरी होने के बाद टंकी भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी तभी कुछ लोग मौके पर पहुंचे राइजिंग लाइन के जॉइंट के सपोर्ट इन लोगों ने अफवाह फैला दी कि टेस्टिंग फेल हो गई है हालांकि निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि टेस्टिंग सफल रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post