8 हजार लोगों के आशियाने का काम शुरू, रोजगार भी मिला खेती के साथ लहराएंगे फलदार बगीचे, किसानों की बढ़ेगी आमदनी | 8 hazar logo ke ashiyane ka kaam shuru rojgar bhi mila kheti

8 हजार लोगों के आशियाने का काम शुरू, रोजगार भी मिला खेती के साथ लहराएंगे फलदार बगीचे, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन  होते ही भवनों का निर्माण थम गया था पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले बहुमंजिला भवनों से लेकर इस योजना के तहत अन्य भवनों का निर्माण कार्य भी नहीं हो रहा था  लॉक डाउन की नई गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य की सशर्त अनुमति दिए जाने के बाद शहर में 8000 लोगों के आशियाने का काम शुरू हो गया है इसके साथ ही पीएम आवास योजना के तहत नगर निगम की मोहनिया बुधवारी साइड में भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है 200 श्रमिक लौट गए पीएम आवास योजना के तक निगम कि जिन छह साइड में बहुमंजिला भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है उनमें काम करने वाले 200   श्रमिक अपने घरों को वापस लौट गए थे अब स्थानीय श्रमिकों के माध्यम से काम शुरू किया गया है मजदूर उपलब्ध होने पर अन्य साइड मैं भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा  कोरोना संक्रमण के दौर में मध्यप्रदेश शासन ने लघु सीमांत किसानों के लिए कृषि उद्यानिकी की नई योजना शुरू की है किसान अपने खेत में फलदार पौधे लगाएंगे 3 साल तक खर्च का भुगतान मनरेगा योजना के अंतर्गत किया जाएगा जब फल निकलेगा तो उसका पूरा फायदा किसान को ही होगा पट्टे की भूमि में भी योजना के तहत पौधारोपण किया जा सकता है उद्यान विभाग में पंजीयन भी शुरू हो गया है कस्टर बनाकर फल की खेती से ही बिक्री कराने की योजना है जबकि पौधों की छाया के बीच हल्दी या अदरक की खेती भी की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post