पेट की आग बुझाने 45 डिग्री की गर्मी में हार जला रहे मजदूर | Pet ki aag bujhane 45 degree ki garmi main har jala rhe

पेट की आग बुझाने 45 डिग्री की गर्मी में हार जला रहे  मजदूर 

लाक डाउन ने कर दिया बेरोजगार अब नौतपा की तपती दोपहर में काम करने की मजबूरी

भोपाल (संतोष जैन) - देशव्यापी  लाक डाउन के बाद पलायन और बेरोजगारी का दंश झेल रहे मजदूर अब मौसम की मार झेलने को मजबूर हैं नौतपा के दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज गर्म हवाओं के साथ लू के थपेड़ों ने लोगों को गर्मी से परेशान कर रखा है अधिकतर जिलों में पारा 45 डिग्री के ऊपर ही रहा जिसमें यह  हार तोड़ मेहनत करते रहे मौसम की मार lockdown से बेरोजगारी और पलायन को मजबूर हुए मजदूरों पर अब गर्मी का सितम रोटी के लिए सब कुछ निर्माण एजेंसियों की व्यवस्था नाकाफी कोरो ना महामारी के कारण लागू किए गए  लाक डाउन में जहां एक और मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट है वहीं दूसरी ओर जिन मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिला है वह भीषण गर्मी में काम करने मजबूर हैं आग बरसा रही सूरज की तीखी किरणों का सामना करते हुए मजदूर परिवार का पालन पोषण करने की मशक्कत में जुटे हैं प्रदेश के अलग-अलग जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत तेज धूप में कड़ी मेहनत कर रहे मजदूरों के सामने रोजगार के साथ ही भीषण गर्मी से खुद को बचाने में जी-जान से जुटे हैं परिवार का पेट पालने के लिए भीषण गर्मी में काम कर रहे हैं  मजदूर

Post a Comment

Previous Post Next Post