ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का किया सम्मान
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - पिछले डेढ़ माह से कोरोना महामारी के संक्रमण से आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के लोग जूझ रहे हैं। जिसके चलते जिले में लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है। जिले में महामारी से बचने को लेकर जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय होकर मुस्तेदी से कार्यो को बखूबी अंजाम दे रहे है।
आपदा की इस घड़ी में अधिकारी-कर्मचारी अपना कर्तव्य दिन-रात निभा रहे है। जिसके फलस्वरूप अलीराजपुर जिला ऑरेंज से ग्रीन झोन की ओर अग्रसर हो रहा है। यह सब प्रशासन के अमले की वजह से हुआ है। इसी तारतम्य में ग्राम छकतला के बाशिंदों ने बखतगढ़ थाना में डीएसपी लोकेश डॉवर एव पुलिस अमले का फूल मालाओ से सम्मान किया। वही ग्राम छकतला में चौकी प्रभारी श्री रन्दा सर सहित स्टाफ पुलिसकर्मियों का हार फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर ग्राम थोरट के पूर्व सरपंच झमराला भाई सस्तिया, छकतला उपसरपंच सुनील वाघेला, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल ठकराव,,यूथ कांग्रेस जिला महामंत्री राहुल भयडिया, सुभाष सोलंकी उपसरपंच बयडिया , मनोज चौहान अट्ठा, मदन सेठ वाघेला आदि उपस्थित थे। संकट की इस घड़ी में अपने कर्तव्यों का सही ढंग से परिपालन करने पर ग्रामीणों ने पुलिस विभाग की सराहना करते हुवे उनका आभार व्यक्त किया।
Tags
jhabua

