जरूरतमन्दों की सहायता के लिए आगे आए भूतपूर्व सैनिक
जनसेवा कल्याण समिति को दिए अनाज के पैकेट
आमला (रोहित दुबे) - कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के दो चरण निकल चुके है तीसरा चरण जारी है जिसको देखते हुये लॉक डाउन के पहले दिन से परेशान मजदूर वर्ग और गरीब असहाय लोगों की सहायता के लिए अनाज वितरित कर रही इमरजेंसी टीम जनसेवा कल्याण समिति को अनाज के पैकेट प्रदान किये जिससे लॉक डाउन के दौरान अनाज वितरण की प्रक्रिया निरंतर चलती रहे।
पूर्व सैनिक संघ आमला के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री डी एल सूर्यवंशी, डॉक्टर गणेश नरवरे एवं शिवकांत नरवरे के मार्गदर्शन में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सार्जेंट
गिरिजानंद पांडे, हवलदार कमलेश डडोरे, दिनेश हारोड़े,रामलाल बिलरे, कंचन सिंग, केदार सिंग, नायक मनोज ख़ाकरे, सुभाष खातरकर, जीवनलाल कहार, सुनील सिमैया, सिपाही रमेश सोलंकी सहित अन्य ग्राम अँधारिया के पूर्व सैनिक ने जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों से मुलाकात की और समिति की सराहना करते हुये समिति को अनाज के पैकेट प्रदान किये।
भूतपूर्व सैनिक डी एल सूर्यवंशी ने कहा लॉक डाउन की वजह से गरीब वर्ग के लोगों पर आर्थिक संकट है जिसे देखते हुए पूर्व सैनिक संघ ने उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराई है।
पूर्व सैनिक डॉक्टर गणेश नरवरे ने बताया की पूर्व सैनिक युवा प्रशासन के साथ कोरोना महामारी में अपना फर्ज अदा कर रहे है साथ ही समिति को अनाज प्रदान कर जरूरमन्दों की सहायता में अग्रिम होते हुए सच्ची मानवता का परिचय दे रहे है।
Tags
jabalpur