आबकारी विभाग के द्वारा लगभग ₹ 2,51,000/- की शराब सहित महुआ लहान किया जप्त | Abkari vibhag ke dwara lagbhag 251000 ki sharab sahit mahua

आबकारी विभाग के द्वारा लगभग ₹ 2,51,000/- की  शराब  सहित महुआ लहान किया जप्त

  
आबकारी विभाग के द्वारा लगभग ₹ 2,51,000/- की  शराब  सहित महुआ लहान किया जप्त


धार - आज दिनांक 29/05/2020 को  धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुक्षी में ग्राम बटगांव में नर्मदा नदी के किनारे दबिश देकर  180 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर तथा लगभग 4650 किग्रा महुआ लहान जप्त कर मौके पर  सैम्पल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च)के अंतर्गत  02 तथा  34(1)(क)(च),34(2) के अंतर्गत 01 इस प्रकार कुल 03 प्रकरण कायम किये गए।


संयुक्त सामग्री का  अनुमानित मूल्य लगभग 2,51,000/- रु  है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मंडलोई  उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला आरक्षक पदमा बघेल,रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post