उल्टी दस्त की हो रही समस्या, लगभग 150 ग्रामीणों का उपचार जारी | ulti dast ki ho rhi samsya , lagbhag 150 gramidon ka upachar jari




सिवनी (संतोष जैन) - एक तरफ संपूर्ण विश्व कोरोनावायरस जेसी महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ सिवनी जिले के केवलारी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम झगरा में अज्ञात कारणों से लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं एवं उन्हें उल्टी दस्त की समस्या हो रही है
उल्टी दस्त की हो रही समस्या, लगभग 150 ग्रामीणों का उपचार जारी | ulti dast ki ho rhi samsya , lagbhag 150 gramidon ka upachar jari
उल्टी दस्त की हो रही समस्या, लगभग 150 ग्रामीणों का उपचार जारी | ulti dast ki ho rhi samsya , lagbhag 150 gramidon ka upachar jari



l प्राप्त जानकारी अनुसार समाचार लिखे जाने तक लगभग 150 ग्रामीण अज्ञात रोग की चपेट में आ गए हैं जिनका उपचार केवलारी एवं पलारी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गांव में ही किया जा रहा है एवं कुछ ग्रामीणों को आवश्यकता पड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी भी लाया जा रहा है।

हमे बताया गया की प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों द्वारा उपयोग किए जा रहे पेयजल का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था जिसके अनुसार पानी किसी प्रकार से प्रदूषित नहीं है अब प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है और वह यह पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर ग्रामीणो का इतनी भारी मात्रा में बीमार पड़ने की वजह क्या है?

Post a Comment

Previous Post Next Post