पेटलावद क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर
राजस्थान नया गांव से आए 17 मजदूरों की रिपोर्ट नेगेटिव, 2 मजदूरों की रिपोर्ट आना बाकी
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पिछले दिनों राजस्थान नयागांव से झाबुआ जिले के 45 मजदूर झाबुआ जिले में अपने अपने गांव आये, जिनके साथ नीमच के आगे से बस में प्रशासन की बिना जानकारी में बैठे गुजरात के दाहोद के 14 लोग जिनमे से से 7 लोग जांच उपरांत दाहोद गुजरात मे कोरोना पॉजिटिव पाए आये।
*पेटलावद बीएमओ श्री चोपड़ा ने आज तक 24 को बताया कि* कोरोनावायरस महामारी की शंका के आधार पर उक्त बस में पेटलावद क्षेत्र के 19 मजदूर थे, उन सब मजदूरों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनके ब्लड के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था, जिसमे 17 मजदूरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है अभी 02 मजदूरों की रिपोर्ट आना बाकी है, उक्त मजदूरों को नेगेटिव रिपोर्ट आने के उपरांत भी 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रूम में
रखा जाएगा, आपको बता दें की उक्त 19 मजदूरों के साथ टोटल 27 लोगों की जांच हेतु भेजा गया था, जिसके अंतर्गत 25 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, यह पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है ।
Tags
jhabua