गायत्री परिवार ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान, डेहरी की सिमा सील
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - अदृश्य दुश्मन कोरोना से जँग जारी है रात दिन इस बीमारी से हमारे वीर योद्धा लड़ाई लड़ रहे है समाज के हर तबके को बचाने में अपना सुख दुखः भूलकर कार्य कर रहे है जहाँ सम्पूर्ण विश्व इसकी चपेट में आ चुका है कई कोरोना योद्धा अपना बलिदान दे चुके है फिर भी हमारे वीर सपूत देश के प्रत्येक व्यक्ति को बचाने में लगे है धार जिले के गंधवानी विकासखण्ड के तमाम अधिकारी कर्मचारी अपनी परवाह किये बगैर लोगो की चिंता कर रहे है लॉकडाउन से लेकर तमाम ऐसे कार्य है जिनको लेकर गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे अपनी टीम के साथ चौबीस घण्टे मुस्तेद है लगातार सम्पूर्ण क्षेत्र की मॉनिटरिंग करते हुवे कार्य कर रहे है वही जनपद सीईओ योगेंद्र सिंह जाट पंचायत विभाग के कर्मचारियों के साथ लगातार अपनी ड्यूटी गंधवानी को बचाने में दे रहे है शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ बीईओ वीरसिंह राजपूत लॉक डाउन के बाद से ही ड्यूटी पर रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।गंधवानी थाना प्रभारी एम टी बेग भी पुरे समय पेट्रोलिंग करते हुवे सम्पूर्ण क्षेत्र में दल बल के साथ निगाहे जमाये हुवे है वही सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की टीम लेकर म.प्र. जनअभियान परिषद के दयाराम मुवेल सोशल डिस्टेंसिंन का पालन करवा रहे है हम सब के देवदूत कोरोना से भीषण लड़ाई लड़ने वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुखिया बीएमओ डॉ हरिश्चंद्र आर्य,डॉ पूरनसिंह,डॉ आकाश जमरा, डॉ सपना अचाले,व् समस्त स्वास्थ्य कर्मचारीगण एवं ग्राम पंचायत के सचिव प्रवीण दुबे लगे हुवे है इनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से गायत्री शक्तिपीठ गंधवानी द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई एवं देश के वीर सेनिको के बलिदान होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर तहसीलदार करवरे भावुक हो गये, थाना प्रभारी ने डेहरी में पॉजिटिव लोगो की संख्या बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुवे डेहरी की सीमाएं सील की है। डॉ आर्य ने कहा बीमारी को छुपाये नही तुरन्त डॉ को सूचित करें,पत्रकारो की और से विक्रमसिंह डाबी ने सभी का आभार प्रकट करते हुवे कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद प्रकट किया ।
Tags
dhar-nimad

