रतलाम झाबुआ रानीसिंग पुलिस चेक पोस्ट तथा घुघरी भाभरापाड़ा पुलिस चेक पोस्ट पर कर्मचारी बहुत ही सतर्कता से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना वायरस के कारण झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र में सभी सीमाओं पर पुलिस चेक पोस्ट लगाया गया है अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति या वाहन अन्य जिलों की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकता, वर्तमान परिस्थितियों में रतलाम जिले की आखिरी सीमा झाबुआ तरफ रानी सिंग पुलिस चेक पोस्ट है, पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस कोटवार तथा शिक्षकों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी तथा बाजना के कर्मचारी द्वारा रात दिन यहां पर सतर्कता से वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच की जा रही है आज तक 24 की टीम द्वारा उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के अंतर्गत रतलाम- झाबुआ रोड पुलिस चेकपोस्ट रानी सिंग जिला रतलाम
में मुख्य रूप से एएसआई लक्ष्मण सिंह दायमा, योगेश निनामा, प्रेम सिंग मुनिया,
कल सिंग मेडा आरक्षक थाना रावटी शिक्षक वर सिंह गरवाल, दया लाल शर्मा रानी सिंग, अरविंद जोशी शिक्षक गरबाडा, कोदर केरावत शिक्षक कुमारिया, सुखराम मेडा शिक्षक मुनिया हाथ, थावर लाल वसुनिया शिक्षक लंबी सादड़, कोटवार छोटेलाल मालीवाड, कोटवार रानी सिंह पप्पू भाबर कोटवार सिंदुरिया, बाबर गरवाल कोटवार गदा वादियादिया, किशन मेडा कोटवार डाबड़ी, लालू खड़िया कोटवार मलवासी तथा प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी से डॉक्टर भारतीय राठौड़ तथा प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना से डॉक्टर बबीता मालवीय द्वारा मुस्तैदी से तथा सतर्कता से अपनी ड्यूटी तथा कर्तव्य निभा रहे हैं, तथा
रानी सिंग सुरक्षा समिति के अंतर्गत मुंशीलाल कचरू लाल गरवाल रानी सिंग, बद्रीलाल गरवाल रानी सिंग, मुन्ना अंबाराम मकवान गड़वाड़ा, केशुराम देवदा गरबाडा, रविंद्र भाबर गरबाडा, योगेश मुनिया धर्मेंद्र गरवाल, मुन्नालाल मुनिया रानी सिंग, किशन देवदा लंबी सादर, कांतिलाल कटारा शहतूत पाड़ा, तथा लमजी गरवाल रानी सिंग यह सुरक्षा समितियां भी यहां पर रात दिन ड्यूटी दे रहे हैं, रानीसिंग गांव में नरसिंह मेडा निवासी रानी सिंग द्वारा जो भी पलायन कर व्यक्ति चेक पोस्ट पर आते हैं तो वह निशुल्क उन लोगों को भोजन पानी कराते हैं यह मानवता का एक अच्छा उदाहरण रानी सिंग में देखने को मिला,
इसी प्रकार झाबुआ- रतलाम रोड झाबुआ की घुघरी भाभरापाड़ा पुलिस चेक पोस्ट पर झाबुआ पुलिस प्रशासन द्वारा ड्यूटी लगाई गई है जिसमें आरक्षक राजेश गहलोत 334, कमलेश डामोर 233, मडिया देवड़ा 269, नान सिंह सिंगार 251, सैनिक नाथूलाल भाबर 62, तथा कोटवार के अंतर्गत बालू वसुनिया, प्रभु डामर, संतोष कटारा, मड़िया गरवाल तथा ईश्वर गुर्जर द्वारा ग्राम घुघरी भाबरा पाड़ा चेक पोस्ट पर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी की जा रही है इनके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम में मुख्य रुप से सुपरवाइजर दीपक बसेर एमपीएस, हीरालाल सोलंकी एमपीडब्ल्यू, सुनेमीन तोमर, निर्मला सिंगार आशा कार्यकर्ता तथा सुमित्रा मेडा आशा कार्यकर्ता द्वारा घुघरी भाबरा पाड़ा चेक पोस्ट
पर अपनी ड्यूटी रात दिन निभा रहे हैं जिससे कोई भी अवैध तरीके से व्यक्ति सीमा के अंतर्गत प्रवेश नहीं कर सके,
आज तक24 की टीम कोरोना वायरस महामारी के बीच सीमाओं पर ड्यूटी करने वाले योद्धाओं को सेल्यूट करती है।
Tags
jhabua


