वाहन मालिक की अपने ही ट्राले के नीचे दबकर दर्दनाक मौत | Vahan malik ki apne hi trale ke niche dabkar dardnak mout

वाहन मालिक की अपने ही ट्राले के नीचे दबकर दर्दनाक मौत

वाहन मालिक की अपने ही ट्राले के नीचे दबकर दर्दनाक मौत

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के ग्राम आम्बुआ में मेघनगर निवासी ट्राला मालिक क्य्याम भाई घड़ी वाले के पुत्र 20 वर्षीय अज्जू अपने ड्राइवर के साथ आंबुआ के इंदिरा आवास में ट्राला क्रमांक Gj20U- 4588 लेकर आया था । मगर जब ट्राले को स्टार्ट किया तो सेल्फ स्टार्ट नहीं होने के कारण ट्रक मालिक अज्जू  ट्रक के नीचे घुसकर सेल्फ को टॉमी से डायरेक्ट स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था। अचानक ट्राला सेल्फ स्टार्ट होकर गुड़ककर जाने पर ट्रॉले के नीचे अज्जू अपने आप को नही बचा सका और ट्राले का अगला पहिया उसके मुंह पर चढकर गुजर गया  जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मोत हो गयी । घटना के बाद ड्रायवर वहा से भाग गया। घटना कि सुचना  इंदिरा आवास निवासी उसके रिश्तेदार और मृतक अज्जू के चाचा इमामुद्दीन ने थाने पर दी, जिस पर थाना प्रभारी विकास कपीस ,आरक्षक आरामसिह, अजय तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे एवं पंचनामा बनाकर मृग कायम किया । अज्जू के शव को जिला अस्पताल अलीराजपुर पीएम के लिए भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि मृतक अज्जू घटना के समय रमजान का रोजा रखकर सफर पर निकला था। यही नहीं जिस समय वह सफर के लिए रवाना हो रहा था, उस समय अज्जू की मां ने उसे यह कहते हुए रोजा रखने से इंकार किया था कि सफर में रोजा मत रखो फिर भी अर्जुन मां की बात को दरकिनार करते हो रमजान के अहम फर्ज अदा करते हुए रोजा रखकर अपने ट्राले के साथ अलीराजपुर की ओर निकला था। अज्जू की दर्दनाक मौत नगरवासियों के लिए दुख का सबब बन गई। ज्ञात रहे कि लाक डाउन ना होता तो शायद अज्जू की सगाई और शादी होना भी निश्चित हो जाती । किंतु सगाई और शादी के पहले ही अज्जू की जीवनलीला समाप्त हो गई। मिलनसार और मधुर संबंध के इस लड़के की मौत पर ग्राम में शोक की लहर छा गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post