फव्वारा चौक का चाय पत्ती व्यापारी कोरोना पॉजिटिव
*परिजनों ने विधायक से लगाई गुहार - आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज नहीं अरविंदो इंदौर में करवाओ ईलाज*
उज्जैन (रोशन पंकज) - फव्वारा चौक में चाय पत्ती की दुकान संचालित करने वाले थोक व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद व्यापारी के परिजन उज्जैन उत्तर के विधायक से लगातार यह गुहार लगा रहे हैं कि व्यापारी का इलाज आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज की बजाय इंदौर के अरविंदो अस्पताल में करवाया जाए। परिजन इस इलाज में लगने वाले पूरे खर्च का वहन भी खुद करने को तैयार हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त व्यापारी नयापुरा की जगदीश गली में निवास करते है जिसके परिवार में कुल 24 सदस्य हैं।*
Tags
dhar-nimad

