पुलिस को मिली बड़ी सफलता 48 घंटे के अंदर अज्ञात हत्या का किया खुलासा | Police ko mili badi safalta 48 ghante ke andar

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 48 घंटे के अंदर अज्ञात हत्या का किया खुलासा

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 48 घंटे के अंदर अज्ञात हत्या का किया खुलासा

उज्जैन (रोशन पंकज) - 2 दिन पूर्व घटिया थाना क्षेत्र में कोई अज्ञात हत्या का खुलासा करने में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। उज्जैन साइबर सेल और घटिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हत्यारों को गिरफ्तार करने में एक अच्छी सफलता उज्जैन पुलिस द्वारा की गई है।

*3 आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त में।*

अज्ञात हत्या को लेकर उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर उज्जैन द्वारा जघन्य सनसनीखेज के रूप में चिन्हित करते हुए अंधे कत्ल की  आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह सीएसपी अरविंद तिवारी एवं थाना प्रभारी एम एल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा अपराध में संदिग्ध आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई घटनास्थल के आसपास सभी लोगों से पूछताछ की गई।
मृतक के परिवार से पूछताछ की गई सदा आने जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से परीक्षण किया गया जिसके आधार पर संदिग्धों से पूछताछ में खुलासा किया गया ओम गुरु ओम प्रकाश जाटवा और उसके भतीजे अर्जुन जाटवा का मृतक शैलेंद्र सिंह पिता मेहरबान सिंह  से दिनांक 23 अप्रैल 2020 को गांव में ही आरती गाली गलौज को लेकर विवाद हुआ था पुलिस इन्वेस्टिगेशन के आधार पर जानकारी भी प्राप्त हुई आरोपी मृतक द्वारा बार-बार गाली गलौज करने से आरोपियों द्वारा मृतक को हत्या करने की योजना बना ली थी और 23 अप्रैल 2020 को शैलेंद्र दिए की हत्या करने की नियत से ओम जाटवा ने बद्री जाटवा के खेत पर राजेश और संजय को अर्जुन की पलसर मोटरसाइकिल से भेज कर शैलेंद्र को बुलाया जाओ जाटवा अर्जुन जाटवा पहलाद संजय बद्री जाटवा और राजेश द्वारा मृतक शैलेंद्र सिंह पिता मेहरबान सिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम साहिब खेड़ी को शराब पिलाकर 5 में पड़ी बबूल की लकड़ियों से लकड़ी निकालकर मारपीट प्रारंभ कर दी मृतक शैलेंद्र सेवर को सभी आरोपियों ने घसीट कर पास की खाई में पटक दिया। उसके बाद सभी आरोपी मारपीट कर बेहोश कर वाटर प्लांट पर आ गए थे अंधेरा होने के बाद रात्रि में सभी लोग एक टाट का बोरा और रस्सी लेकर घटनास्थल पर गए जहां सभी ने मिलकर शैलेंद्र सिंह को टाट के बोरे में भरकर ओम जाटवा की बुलेट मोटरसाइकिल पर ले गए उसके बाद राजेश से होम जाटवा ने अपना महिंद्रा ट्रैक्टर बुलवाया और ट्रैक्टर के पीछे की टॉपलिंग पर बांधकर तालाब पर ले गए आरोपियों ने मृतक साहिब खेड़ी का होने की वजह से साक्ष्य और पहचान छुपाने के उद्देश्य से तालाब की नाहर के मुहान पर पानी में पत्थर बांधकर फेंक दिया राजस्थानी गांव के लोग पहचान ना कर सके।
उक्त घटना में तीन आरोपी पहलाद बद्री एवं राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  तीन आरोपी गिरफ्तार करना शेष है।
उक्त प्रार्थना हत्या के खुलासे में निरीक्षक एम एल मीणा उप निरीक्षक हेमराज यादव एएसआई आर एस चौहान पीएस यादव आरक्षक अरविंद कमल सैनिक मोहनदास कमल बंजारा थाना घटिया का बल एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक राजाराम वास्कले प्रधान आरक्षक मानसिंह आरक्षण प्रेम कन्हैया सुरेंद्र दुबे कुलदीप भारद्वाज जितेंद्र राहुल विनोद राजपाल की महत्वपूर्ण भूमिका हत्या का खुलासा करने में रही उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बाईट:------ एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post