कमिश्नर व आईजी ने क्षिप्रा चेक पॉइन्ट का निरीक्षण किया | Commissioner va ig ne shipra check point ka nirikshan

कमिश्नर व आईजी ने क्षिप्रा चेक पॉइन्ट का निरीक्षण किया

चेक पाइंट की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया

कमिश्नर व आईजी ने क्षिप्रा चेक पॉइन्ट का निरीक्षण किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता व डीआईजी श्री मनीष कपूरिया ने आज देवास पहुंच कर क्षिप्रा पुल पर सीमावर्ती बेरियर नाका/चेक पाइंट का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी  देसावतु, कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्रीमती शीतला पटले, एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी श्री जगदीश डाबर ,एसडीएम श्री अरविंद चौहान सीएसपी श्री अनिल सिंह राठौर भी मौजूद थे।
           

जिला प्रशासन द्वारा 35 बसो से मजदूरों को मध्यप्रदेश के अन्य जिलो एवं दुसरे राज्यो में भेजने की व्यवस्था की गई है। साथ ही मजदूरो हेतु भोजन व्यवस्था भी की गई है। इस पर संभागायुक्त ने संतोष व्यक्त किया। 
         

कोरोना संक्रमण से बचाव के उचित उपायो एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई सुदृढ व्यवस्थाओं व चिकित्सा की उचित व्यवस्थाओं के चलते जिले की कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट बढकर 40 प्रतिशत हो गई है तथा कन्टेनमेंट क्षेत्रो की संख्या घटकर 9 हो गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post