खलघाट - लॉक डाऊन
4 के चलते कर्फ्यू वाले
क्षेत्र खलघाट में शुक्रवार को अमावस्या पर दूर दराज के सेकड़ो श्रद्धालु वाहनों
द्वारा स्नान हेतु खलघाट घाट पहुँचे जहाँ पर पुलिस का सख्त पेहरा है। वही इन
श्रद्धालुओं को समझाईश भी दि की कर्फ्यू वाले क्षेत्र खलघाट में किसी भी प्रकार का
आवागमन बाधित है
![]() |
| दूर दराज से श्रद्धालुजन स्नान के लिए पहुँचे नर्मदा घाट पुलिस ने दी समझाईश| dur draj se sharlujan snan ke liye pahuche narmda ghat polish ne di samajhaesh |
वही पूजा घर व मन्दिरो में भी ताले लगे है ऐसे में सभी के लिए
नर्मदा नदी में स्नान प्रतिबंधित है फिर भी लोग दुर्गा मंदिर श्मसान घाट रोड ग्राम
साला वाले घाट पर तो मौनी बाबा आश्रम में भी लोगो को स्नान के लिए जाते देखा तो
पुलिस ने उनका पीछा कर तटों से भगाया कुछ लोग नही माने तो उनके खड़े टूविल्हर
वाहनों से हवा भी निकाली गई। यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा पुलिस ने आने वाले उन
श्रद्धालुओं को दूर से ही इसारा करके स्नान करने के लिए मना किया कुछ लोगो ने तो
समझदारी दिखाते हुए अपने क्षेत्र की ओर निकल पड़े और कुछ श्रद्धालु स्नान के लिए
भटकते दिखाई दिए।
स्टकेश्वर में भी
पुलिस का दिखा पेहरा
खलघाट के समीप साटकखल जो कि खरगोन जिले की सीमा में
स्थित है यहाँ पर भी खलटाका चौकी के पुलिस जवान दिखाई दिए जैसे राम मंदिर शनि
मंदिर विश्राम गृह व श्मशान घाट आदि जगहों पर पुलिस की दूर दराज से आने वाले
श्रद्धालुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Tags
dhar-nimad
