धामनोद - लॉक डाउन
चार के शुरू होते ही धामनोद परी क्षेत्र के व्यापारियों को कुछ रियायत दी गई
जिसमें प्रमुख रूप से किराना व्यवसाई खाद बीज और मशीनरी अन्य व्यवसाई शामिल है
![]() |
| व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने सचेत रहकर कार्य करने का किया आह्वान| vyapari or prshasnik adhikariyu ne schet rhakar kary karne ka kary aahan |
अब
इसी को लेकर व्यापारियों ने सभी को सतर्कता और अन्य नियमों का पालन कर कार्य करने
के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मोटरसाइकिल पर नगर भ्रमण कर आह्वान किया
जानकारी देते हुए व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जिराती ने बताया कि अलबेला
हनुमान मंदिर से सुन्दरेल फाटे तक के व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस पालन करने एवं Add captionव्यापारियों को प्रशासन द्वारा दी गई तय
छूट समय पर कार्य करने हेतु वाहनों से घुमकर सुझाव प्रेषित किया गया जिसमें नगर
परिषद पुलिसकर्मी और अन्य व्यापारी भी
शामिल थे।
Tags
dhar-nimad
