दुकाने दफ्तर और कारोबार आमजन ऐसे निकले जैसे खुल गए हो बाजार
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में 44 दिन बाद बड़ी राहत मिली और सोमवार से लोगों को राहत देने दुकाने सरकारी और निजी दफ्तर उद्योग और अन्य कारोबार करने वालों को छूट दी गई लेकिन इनके लिए भी नियम तय किए गए हैं इन नियमों को तोड़कर आमजन सड़कों पर ऐसे निकले जैसे पूरे बाजार खुल गए हो सड़को पर दोपहिया और चार पहिया वाहन नजर आ रहे थे शहर में ऐसी दुकानें भी खुल गई जिन्हें परमिशन नहीं थी शहर में निकली भीड़ को देखकर अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और लोगों को बताया कि शहर अभी रेड जोन में जब तक हम इससे बाहर नहीं आ जाते तब तक जो गाइड लाइन तय की गई है उसका पालन करना होगा नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी
नगर निगम में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
नगर निगम के सफाई ठेकों में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है इन आरोपों को लेकर पूर्व महापौर प्रभात साहू ने संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की श्री साहू ने बताया कि पूरा देश को रोना कि महामारी से संघर्ष कर रहा है वहीं नगर निगम के अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिलकर त्रासदी का पूरा लाभ उठा रहे हैं जिस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए
डी ओ ऑफिस में काम शुरू tiffin शेयर नहीं कर सकेंगे
अंधड़ में उड़ी पानी की टंकियां खरीदी केंद्रों में भीगी उपज
फिर बदला मौसम
गोसलपुर में उड़ गया शमशान का शेड कई जगह गिरे पेड़ बिजली भी हुई गुल पेड़ गिरने से घरों को हुआ नुकसान कई जगह ओले छप्पर मचा कोहराम
लॉक डाउन तोड़ने मजबूर प्यास से व्याकुल बस्तिया
अधारताल व. रांझी में जल संकट की भीषण. गर्मी पढते ही सूख गए हैं हेड पंप
सरकारी नलों से निराशा
10 टैंकरों से पानी सप्लाई
500 फीट नीचे जल स्तर
Lock डाउन के चलते बड़ी संख्या में लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं अब इन्हें पानी का संकट भी सताने लगा है नगर निगम के दो बड़े आबादी वाले क्षेत्र में जल संकट विकराल हो गया है लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं नगर निगम का टैंकर देखते ही लोग पानी के लिए टूट पड़ते हैं पानी के चक्कर में वे सोशल डिस्टेंस भूल जाते हैं
Tags
jabalpur