दो युवक कोरोना पॉजिटिव छः संक्रमित स्वस्थ
सरकारी कुआं कंटेनमेंट जोन से मुक्त कोरोना के साथ डेंगू मलेरिया का भी खतरा
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में मंगलवार को 35 वर्षीय युवा 20 वर्षीय युवक को रोना पॉजिटिव मिले मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब से मिली रिपोर्ट में दोनों युवकों को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है लैब से 63 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली थी इसके अलावा एन आई आर टी एच की लैब से एक संक्रमण के नमूने की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है इधर संक्रमितो की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है जिले में संक्रमित बढ़कर 186 हुए 21 दिनों से कोरो ना वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आने की वजह से सरकारी कुआं क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन से मुक्त कर दिया गया है इस संबंध में मंगलवार को जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी कर दिया अब जिले में 12 कंटेनमेंट बचे हैं कोरो ना संक्रमण से लड़ रहे क्षेत्रों में अब मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है संवेदनशील क्षेत्रों में लोग बर्तनों में कई दिन तक पानी स्टाक करके रख रहे हैं बदलते मौसम के बीच स्टाक किए हुए पानी में तेजी से लार्वा पनप सकता है कोरोना संबंधी जांच के लिए की गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को कुछ स्थानों में घरों के बाहर बर्तनों में पानी एकत्र मिला बीमारी से बचने के लिए मच्छरों से बचाव जरूरी
Tags
jabalpur