पार्टी से गद्दारी करने वालों को टिकट ना दें कमलनाथ - अजय सिंह
भाजपा नेता गुड्डू बोले तुलसी सिलावट की हार होगी भाजपा ने थमाया नोटिस ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया गद्दार जवाब देने 7 दिन का अल्टीमेटम
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ हुई बैठक में पार्टी छोड़कर भाजपा में गए नेताओं को टिकट देने को लेकर जमकर विरोध हुआ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को उप चुनाव में टिकट देने का विरोध किया सूत्रों के मुताबिक अजय ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के साथ गद्दारी की और विधानसभा के फ्लोर पर विरोध किया उनको टिकट नहीं देना चाहिए
इंदौर विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू का पार्टी से मोहभंग हो गया है हालांकि अभी उन्हें पार्टी नहीं छोड़ी है लेकिन अपने बगावती बयानों से संकेत दिए हैं कि या तो भाजपा उन्हें बाहर निकाल दें या फिर से फिर वो खुद पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लेंगे उप चुनाव पर नजर गड़ाए बैठे प्रेमचंद गुड्डू ने इंदौर में मीडिया से चर्चा में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को उप चुनाव में हराने और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार तक कह डाला इस पर भाजपा ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है भाजपा यह अवधि समाप्त होते ही प्रेमचंद गुड्डू की संगठन से प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर सकती है
Tags
jabalpur