थांदला न्यायालय परिसर में मिडिएशन सेंटर भवन का हुआ लोकार्पण | Thandla nyayalay parisar main mediation center bhavan ka hua lokarpan

थांदला न्यायालय परिसर में मिडिएशन सेंटर भवन का हुआ लोकार्पण

थांदला न्यायालय परिसर में मिडिएशन सेंटर भवन का हुआ लोकार्पण

थांदला (कादर शेख) - उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं स्थानीय अध्यक्ष महोदय एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में  तहसील न्यायालय थांदला  में मेडिएशन सेंटर भवन निर्माण का ऑनलाइन ई लोक पूर्ण संपन्न हुआ जिसमें अपर जिला न्यायधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के आर देवलिया एवं सचिव जिला वैधिक् सेवा प्राधिकरण झाबुआ तहसील विधिक सेवा समिति थांदला के अध्यक्ष जय पाटीदार, श्रीमती रितु श्री गुप्ता, सुश्री पूजा गोले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणि थांदला, श्रीमती यादव मैडम पी.आई.यू थांदला, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम शेरानी, वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार भट्ट, एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post