कोरोना वायरस को लेकर मुस्लिम समाज ने ईद का पर्व सादगी के साथ मनाने का लिया फैसला | Corona virus ko lekar muslim smaaj ne eid ka parv sadgi ke sath manane

कोरोना वायरस को लेकर मुस्लिम समाज ने ईद का पर्व सादगी के साथ मनाने का लिया फैसला

कोरोना वायरस को लेकर मुस्लिम समाज ने ईद का पर्व सादगी के साथ मनाने का लिया फैसला

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पवित्र रमज़ान पर्व के तीस रोजो के बाद ईद की खुशी मनाने का मौका आता है। वर्तमान हालात ओर कोरोना वायरस को देखते हुवे दफ़्तर दारुल कज़ात ओर मुस्लिम समाज ने ईद का पर्व सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया है। समाजजन ईद पर होने वाली सामूहिक नमाज़ अपने घरों पर ही अदा करेंगे। यह जानकारी दफ्तर दारुल कज़ात के जिला एवं शहर प्रभारी काजी सैय्यद हनीफ मियां ने एक प्रेस विझप्ति में कही। उन्होंने कहा कि पवित्र रमज़ान पर्व का आखरी दौर चल रहा है, अभी  समाजजन इबादत अपने घरों में ही रहकर कर रहे है। आगामी दिनों में ईद का पर्व आने वाला है। चाँद दिखाई देने पर ईद सम्भवतः रविवार या सोमवार को मनाई जाएगी। वही समाजजनों ने ईद की सामूहिक नमाज़ इस बार स्थानीय ईदगाह मैदान पर आयोजित नही करने का फैसला लिया गया है। प्रभारी काजी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन का दौर चल रहा है। इसको देखते हुवे मुस्लिम समाज ने ईद का पर्व सादगीमय वातावरण से मनाने का फैसला लिया है। समाजजन ईद की नमाज़ अपने घरों में ही रहकर अदा करेंगे। प्रभारी शहर काजी ने बताया कि जिलेभर के नायाब काजी ओर सदर हजरातों को इस सम्बंध में अवगत करा दिया गया है। उन्होंने समाजजनों से आह्वान ओर अपील की है कि वह शासन-प्रशासन की जारी गाईड लाइन का पूर्ण रूप से पालन कर प्रशासन का सहयोग करे। समाजजन घरों में रहे और सुरक्षित रहे साथ ही ईद की नमाज़ में कोरोना महामारी का देश से खात्मे की विशेष दुआएं करे।  

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News