कोरोना से जंग में अकेला पड़ा मेडिकल कॉलेज | Corona se jung main akela pada medical college

कोरोना से जंग में अकेला पड़ा मेडिकल कॉलेज

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा

 बढ़ती परेशानियों के आगे  घुटना टेक नजर आ रही सरकारी व्यवस्थाएं

 जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश में निजी अस्पताल


 ऐसे में मुश्किल होगा हालातों पर काबू पाना


 धीरे-धीरे बढ़ रही  कोरोना पाजी टू मरीजों की संख्या


 मेडिकल में आ सकते हैं अधिकतम 200 मरीज चुप्पी साधे बैठे हैं निजी अस्पतालों के संचालक


 अब प्राइवेट हॉस्पिटल की भी जरूरत होगी शासन को

 व्यवस्था करनी होगी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल  अकेला पड़ता नजर आ रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि दिन-ब-दिन बढ़ते पॉजिटिव मरीजों के बावजूद शहर के तमाम प्राइवेट हॉस्पिटल चुप्पी साधे बैठे हुए हैं और अभी तक उन्होंने अपने यहां ऐसे मरीजों का इलाज करने जैसी इच्छा तक नहीं जताई है यही वजह है कि जहां कोरोना वायरस का शिकंजा धीरे-धीरे बढ़ रहा है तो वहीं निजी अस्पतालों का कोई सहयोग नहीं मिलने से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का हौसला भी अब जवाब देने लगा है

 ब्लड प्रेशर और शुगर हाई फिर भी कंटेनमेंट इलाकों में लगाई ड्यूटी 

सेहत को लेकर सावधानी बरत रहे पुलिसकर्मी 

को रोना के बीच खाकी के सामने  खड़ा है लु् का संकट 


बीमारियों से जूझ रहे उम्र दराज कर्मी

 संवाद से मनोबल बढ़ाया जा रहा है

 खाकी के लिए गाइडलाइन जारी कोरोना bhi वायरस महामारी में शहर की कानून व्यवस्था संभाल रही पुलिस के जवान हुए   sankramit field में तैनात जवानों के सामने चुनौतियां

Post a Comment

Previous Post Next Post