कलेक्ट्रेट में मांगने आते हैं राशन तो मिलता है केवल आश्वासन
जबलपुर (संतोष जैन) - हेल्प डेस्क से नहीं मिलती हेल्प आधार समग्र आईडी से राशन देने की योजना में औरंगा बड़ी संख्या में गरीबों की समग्र आईडी अपडेट नहीं अनाज के लिए भटक रहे लोग आम आदमी की पीड़ा ना खाना मिल रहा ना अनाज ठेला लगाओ तो मारते हैं नहीं दे रहे राशन घर में एक दाना नहीं बचा राशन में समग्र का अड़ंगा अपडेट ना होने की सजा दे रहे लोगों का काम धाम बंद हो गया बचा खुचा राशन पानी भी खत्म हो चुका है बीपीएल कार्ड नहीं है आधार कार्ड और समग्र आईडी से शासन ने राशन देने की बात कही थी लेकिन इससे भी राशन नहीं दिया जा रहा है बड़ी संख्या में पहुंचे जरूरतमंद कलेक्ट्रेट के अधिकारियों से अपनी पीड़ा बताई मगर उन्हें कोई राहत नहीं दी गई परेशान लोगों का कहना था कि यहां राशन मांगने आओ तो आश्वासन दे दिया जाता है या भगा दिया जाता है शासन ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि जिनके पास गरीबी रेखा कार्ड नहीं है और जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है उन्हें भी राशन दिया जाएगा ऐसे लोगों को केवल आधार कार्ड और समग्र आईडी ही दिखाना पड़ेगी इसके बाद उन्हें राशन मिल जाएगा बड़ी संख्या में जरूरतमंद आधार और समग्र आईडी लेकर जोन कार्यालय और राशन दुकानों में पहुंचे मगर उन्हें राशन नहीं दिया गया बल्कि उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि आप की समग्र आईडी अपडेट नहीं है
Tags
jabalpur