बैंक के बाहर भीड़ को लेकर बिफरे एसडीएम मंडलोई, मैनेजर को बाहर बुलाकर लगाई फटकार
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - देशभर में कोरोना महामारी को लेकर जिले में लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है। तीसरे चरण में जिला प्रशासन द्वारा नगर में मिली छूट का मुआयना करने के लिए प्रशासन का अमला नगर भृमण पर निकला। जिसमे एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार केएल तिलवारी, थाना प्रभारी दिनेशचन्द्र सोलंकी, नायाब तहसीलदार शशांक दुबे, यातायात प्रभारी शिवम गोस्वामी मौजूद थे। उन्होंने नगर में भृमण कर अनावश्यक वस्तुओ की दुकान खोलने वालो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की तो वही दुकानों पर बिना मास्क पहनकर धंधा करने वालो को भी सबक सिखाया। इस दौरान बस स्टैंड स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक (नर्मदा धार-झाबुआ ग्रामीण बैंक) पर ग्राहकों की भीड़ को देखकर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई बिफर पड़े। उन्होंने बैंक प्रबंधक को चेंबर से बाहर बुलाया ओर जमकर फटकार लगाई। इस दौरान एसडीएम मंडलोई ने बैंक प्रबंधक से कहा कि में पिछले दो दिनों से तुम्हारे बैंक की भीड़ को देख रहा हु, जबकि अन्य बैंकों में इस तरह की भीड़ भाड़ नही हो रही है, तुम्हारी बैक के बाहर की क्यों भीड़ हो रही है, हम लोग नगर में व्यवस्था बनाने में लगे हुवे है और तुम लोग व्यवस्थाओं को बिगाड़ रहे हो। तुम्हारे द्वारा बैंक के बाहर ग्राहकों को शोषल डिस्टेंट का परिपालन भी नही कराया जा रहा है, ग्राहक भीड़ ओर झुंड बनाकर खड़े हो रहे है, क्या ऐसे में कोरोना के सक्रमण से लोगो को बचाया जा सकता है, आप ही बताओ मैनेजर साहब। मैनेजर पर बिफरते हुवे श्री मंडलोई ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाशत नही की जावेंगी। आप लोग शोषल डिस्टेंट का पालन नही करा सकते हो तो बैंक बंद कर घर चले जाओ, कम से कम लोगो की जान जोखिम में तो मत डालो। इस दौरान एसडीएम श्री मंडलोई ओर एसडीओपी श्री बब्बर ने बैंक के बाहर खड़ी भीड़ को शोषल डिस्टेंट बनाकर खड़े करवाया। उन्होंने बैंक मैनेजर से कहा कि आइंदा से बैंक में भीड़ ना हो और ग्राहकों से शोषल डिस्टेंट का पालन कराया जाए। लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जाएंगी। इस दौरान बैंक मैनेजर जी सर, हा सर करते हुवे नज़र आए।
Tags
jhabua