कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा रोकी गई प्रधानमंत्री आवास की करोडो की राशि, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा की पहल पर भाजपा की शिवराज सरकार ने जारी करी
धार (नि प्र) - प्रधानमंत्री आवास योजना में कांग्रेस की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने धार नगर के हितग्राहियों की करोड़ों की राशि रोक रखी थी। इसमें केंद्र से जारी मात्र केन्द्रांश दिया जाकर राज्य के हिस्से की राशि रोक ली थी,जिससे हितग्राहियों के मकान नहीं बन पा रहे थे। जानकारी मिलते ही धार की लोकप्रिय विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान से मिलकर राज्यांश राशि जारी करने की मांग की। इसके फलस्वरूप धार नगर के 394 हितग्राहियों को 1.64 करोड़ रुपए की राशि जारी हुई है।383 हितग्राहियों को 40000 रु प्रति हितग्राही के मान से 1.53 करोड़ रु राज्यांश जारी किया गया।11 हितग्राहियो को 1लाख रु प्रति के मान से राशि जारी की गई।
धार विधायक ने मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त किया है।