आकास एवं अजाक्स संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय एवं गरीबों की मदत के लिए बढ़ाये हाथ | Akas evam ajaks sangathan ne gramin shetro main asahay evam garibo ki madad

आकास एवं अजाक्स संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय एवं गरीबों की मदत के लिए बढ़ाये हाथ

राहत सामग्री वितरण की सुरुआत की

आकास एवं अजाक्स संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय एवं गरीबों की मदत के लिए बढ़ाये हाथ

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - वैश्विक महामारी के इस दौर में जिले के ग्रामीण जन अन्य राज्य एवं जिलों से वापस अपने गांव की ओर लौट आये हैं। उनके सामने रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है, शासन दुवारा मनेरगा के तहत कार्य आरम्भ किया गया है, पर मजदूरी राशि कितने दिनों के  बाद मिलेगी ये किसी को पता नही है। मजदूर दूसरे राज्य से गावँ की ओर  पलायन से वापस आ गया है। जिन लोगो के पास खेतीबाड़ी नही है, जिनका जीवन यापन दिन दाहड़की से चलता है, ऐसे आदिवासी समाज जन के दुख दर्द को देखते हुए आदिवासी सामाजिक संगठन ,आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन( आकास) एवं अजाक्स के पदाधिकारियों ने गांव वार अति गरीब एवं मजदूरी के भोरेसे जीवन यापन करने वाले समाज जनो के लिए सहयोग करने के लिए समाज के अधिकारी, कर्मचारी, नव युवाजन  एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग की पहल पर ग्राम बड़ी बेग़लगांव, आम्बी एवं चिखोड़ा में सामग्री वितरण कर राहत कार्य की सुरुआत की गई है , ग्राम बड़ी बेग़लगांव में 12 परिवार, आम्बी में 18 परिवार एवं  ग्राम चिखोड़ा 22 परिवारों को खाद्यायन सामग्री वितरण कर राहत कार्य का सुभारम्भ किया गया है। ग्राम वार अति गरीब एव मजदूरी के साहरे जीवन यापन करने वाले परिवारों की सूची तैयार की जा रही है, सभी को मदत पहुचने का प्रयास किया जा रहा है, बहुत ही जल्द डूब क्षेत्र में भी टीम राहत सामग्री पहुचने का प्रयास कर रही है।

साथ ही आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों एव जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि निचले स्तर के ग्रामीण  गरीब,मजदूरों के  लिए सहयोग कर मानवता दिखाने की अपील की गई है।सामग्री वितरण कार्यक्रम सुभारम्भ के अवसर पर अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ0 नरेंद्र भयडिया,आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर, आकास के सक्रिय कार्यकर्ता रमेश डावर, चमकसिंह कनेश, मुवासिया डावर, झेतर सिंह तोमर नसरा सस्तिया,जय आदिवासी युवा शक्ति के प्रमुख मुकेश जी रावत, अरविंद कनेश विजय तोमर, राथूसिंह तोमर, इंदर सिंह तोमर, फुलसिंह पटेल चीखोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments