14 दुकानों में भड़की आग 7 लाख का नुकसान त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में सोमवार रात 3 बजे के आसपास हादसा
युवती से बलात्कार फोटो वायरल करने की धमकी पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जबलपुर (संतोष जैन) - तेवर स्थित स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में पूजन सामग्री की दुकानों में सोमवार रात 3:00 बजे के लगभग आग लग गई आसपास के लोगों ने नींद खुलने पर आग की लपटें देखकर नगर निगम के दमकल को सूचना दी उनकी सूचना पर नगर निगम के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे तब तक आग काफी फैल चुकी थी दमकल वाहनों ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक 14 दुकानें जल चुकी थी
23 वर्षीय युवती से दोस्ती करके उसके घर आने वाले 27 वर्षीय युवक ने बलात्कार किया फिर ब्लैकमेल कर उसके साथ 2 वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा अब युवती की शादी तय हो रही है तो उसे फोन पर उसकी फोटो वायरल करने और शादी तोड़ने की धमकी दे रहा था संजीवनी नगर पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती ने सोमवार रात थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह 14 वर्षों से नीलमणि रैकवार को जानती है 2 वर्ष पहले वह घर आया उस समय में अकेली थी उसने उसके साथ बलात्कार किया और किसी से कुछ कहने पर बदनाम करने की धमकी दी 2 वर्षों तक लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा 17 मई की रात उसने युवती को फोन कर कहा कि मिलने नहीं आने पर उसकी फोटो वायरल कर देगा शादी नहीं होने देगा युवती थाने पहुंची और आरोपी बजरंग नगर करमेता मारो ताल निवासी नीलमणि रैकवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
Tags
jabalpur