उज्जैन(रोशन पंकज) -
24 मई। आरडी गार्डी मेडिकल
कॉलेज से आज 24 मई को 14 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये हैं। इन
सभी को आगामी 14 दिनों के लिये
होम क्वारेंटाईन में रहने की हिदायत दी गई है।
![]() |
| आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 14 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये| aardi gandi medical college se 14 corona pajitive marij thik hokar ghar gaye |
आरडी गार्डी के डॉक्टर सुधाकर वैद्य
ने बताया कि स्वस्थ होकर घर जाने वाले सभी मरीजों का ताली बजाकर अभिनन्दन किया गया
एवं उनकी हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर घर जा रहे मरीजों ने अस्पताल में मिलने
वाली सुविधाओं एवं उपचार के बारे में कहा कि यहां पर मरीजों की बहुत ही अच्छी तरह
से देखभाल की जा रही है। सभी मरीजों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें आरडी गार्डी में
पौष्टिक भोजन एवं नाश्ता प्रदान किया गया। मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन एवं जिला
प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। अपर कलेक्टर श्री सुजानसिंह रावत ने सभी मरीजों
को शुभकामनाएं दी।
Tags
ujjen
