भोपाल उज्जैन इंदौर नहीं खुलेगी शराब और भांग दुकानें | Bhopal ujjain indore nhi khulegi sharan or bhang dukane

भोपाल उज्जैन इंदौर नहीं खुलेगी शराब और भांग दुकानें

उज्जैन (रोशन पंकज) - मध्यप्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके भोपाल इंदौर और उज्जैन जिले में शराब और भांग की दुकान है नहीं खुलेगी वही रेड जोन के जिला मुख्यालय की शहरी क्षेत्र की दुकानें बंद रहेगी यहां ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खुल सकेगी ऑरेंज उनमें कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर अन्य स्थानों पर शराब और भांग की दुकानें खुलेगी ग्रीन जोन में सभी जगह पर शराब और भांग की दुकानें खुल सकेगी
*रेड जोन* 
भोपाल इंदौर उज्जैन जिले में कोई दुकान नहीं खुलेगी जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र और कंटेंटमेंट एरिया को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में दुकान खुलेगी
*ऑरेंज जोन* 
कंटेंटमेंट एरिया को छोड़कर बाकी जगह शराब दुकानें खुलेगी
*ग्रीन जोन* 
सभी स्थानों पर शराब दुकानें खुलेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post