भाजपा किसान मोर्चा का जन जागरूकता के तहत उपार्जन केंद्रों पर जाकर कोरोना बचाव के तीन उपाय बताए एवं कोरोना बचाव सामग्री वितरण की गई | Bhajpa kisan morcha ka jan jagrukta ke tahat uparjan kendro pr jakar

भाजपा किसान मोर्चा का जन जागरूकता के तहत उपार्जन केंद्रों पर जाकर कोरोना बचाव के तीन उपाय बताए एवं कोरोना बचाव सामग्री वितरण की गई

भाजपा किसान मोर्चा का जन जागरूकता के तहत उपार्जन केंद्रों पर जाकर कोरोना बचाव के तीन उपाय बताए एवं कोरोना बचाव सामग्री वितरण की गई

तिरला  (बगदीराम चौहान) - प्रधानमंत्री  नरेंद्र जी मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,केंद्रीय कृषि मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  चौहान प्रदेश अध्यक्ष  वी डी शर्मा  , कृषि मंत्री  कमल  पटेल के निर्देशानुसार भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा ने जिले के सभी गेहूं खरीदी केंद्रों पर जाकर कोरोना बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया साथ ही ख़रीदी केंद्र पर सभी को गमछा,  सैनिटाइजर बॉटल,काढ़ा पिलाया गया। इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम तिरला खरीदी केंद्र पर श्रीमती नीना वर्मा धार विधायक, नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश जाट,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार ,मोर्चा जिला महामंत्री संजय मुकाती, द्वारा  कोरोना बचाव सामग्री वितरण की गई । विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि मुह पर गमछा डालकर, दो लोग दो गज की दूरी पर खड़े होकर ओर काढ़ा का सेवन कर कोरोना वायरस बचाव जन  जागरूक करने का काम करे, तब ही हम कोरोना रूपी महामारी से लड़ कर इस देश ओर समाज को बचा सकते हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ अमृत पाटीदार,मोर्चा मंत्री गोवर्धन पाटीदार,राजाराम मुकाती,वासुदेव पाटीदार, विरेन्द्र पाटीदार,आशाराम पाटीदार,राजेश जैन, शांतिलाल मुकाती,मुकुंद पाटीदार,रामेश्वर पाटीदार,वीरेंद्र पाटीदार,शुभम, प्रदीप,कमलेश ,मांगीलाल उपस्थित थे।

भाजपा किसान मोर्चा का जन जागरूकता के तहत उपार्जन केंद्रों पर जाकर कोरोना बचाव के तीन उपाय बताए एवं कोरोना बचाव सामग्री वितरण की गई

यह जानकारी किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post