महिमा कंपनी द्वारा लडकियो का किया जा रहा है शोषण | Mahima company dvara ladkiyo ka kiya ja rha hai shoshan

महिमा कंपनी द्वारा लडकियो का किया जा रहा है शोषण

महिमा कंपनी द्वारा लडकियो का किया जा रहा है शोषण

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - प्राप्त जानकारी के अनुसार महिमा कंपनी में पिछले ढाई महीनों से बैतुल और छिंदवाड़ा की कुछ लड़कियों को बंधक बनाकर जबरदस्ती कार्य करवाया जा रहा है  ढाई महीनों में उन्हे किसी प्रकार का कोई वेतन नहीं दिया गया

ऐ जानकारी जैसे ही वर्कर कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश खडसे   एवं समाजसेवी राजेश देशमुख को लगी तत्काल महिमा कंपनी गये और ब मामले कि जानकारी  ली।
प्राप्त  जानकारी के अनुसार श्री  खडसे ने बताया की महिमा कंपनी में काफी  महिलाएं मजदूर कर्मचारी को कंपनी परिसर में रखकर उन पर दबाव बनाकर कार्य करवाया जा रहा है । पिछले दो ढाई महीने से में है वेतन नहीं दिया गया । बाहर से आए किसी भी परिचित या अन्य व्यक्ति को उन लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा । यह सभी 20 से 25 लड़कियां   बैतुल और छिंदवाड़ा डिस्ट्रिक्ट की बताई जा रही है। यह सभी अपने अपने घर जाना चाह रही हैं। लेकिन कंपनी प्रशासन ने जबरदस्ती कार्य करवा रहे हैं और नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे। गांव जा रही लड़कियों से  खडसे  और देशमुख जी ने कंपनी की कुछ लड़कियों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।
जानकारी लेने के  दोनों नेताओं ने
पिथमपुर प्रशासन से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द इन लड़कियों का अपने घर पहुंचाने की व्यवस्था करें और इन्हें वेतन दिलाने का प्रयास करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post