आयुष विभाग द्वारा खानका वार्ड, जयस्तंभ एवं शनवारा में त्रिकुट काढे़ का वितरण किया गया | Ayush vibhag dvara khanka ward jaystambh

आयुष विभाग द्वारा खानका वार्ड, जयस्तंभ एवं शनवारा में त्रिकुट काढे़ का वितरण किया गया


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - (कोविड-19) कोरोना वायरस से प्रभावित कंटेनमेंट क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जीवन अमृत योजना में शामिल त्रिकुट काढे़ को कंटेनमेंट क्षेत्रों में वितरित किया गया।

जिला आयुष विभाग के डॉ.कलीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार इस कार्य में आयुष विभाग की टीम के डॉक्टरों को साथ लेकर इस काढ़े का वितरण आज खानका वार्ड, जयस्तंभ एवं शनवारा कंटेनमेंट ऐरिया में 1,000 से अधिक पैकेट त्रिकुट काढ़ा, आरसेनिक अल्बा वितरण किया गया। विभाग द्वारा त्रिकुट काढ़ा और आरसेनिक अल्बा शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली गोलियों का भी वितरण किया, जिससे कोरोना वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता शरीर में बढ़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post