भाजपा अपने स्वार्थ के लिए अधिकारीयों का मनोबल गिरा रही है-विधायक सुश्री भुरिया
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पंचायिका पत्रिका जो कि एक शासकीय पत्रिका है जो हर माह शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनपद पंचायत के माध्यम से वितरीत कि जाती है जिसमें शासन के आदेश एवं निर्देशों सहित सफलता की कहानीयां होती है। वह कोई राजनीति पत्रिका अथवा व्यक्ति विशेष की पत्रिका नहीं है जिसे वितरण करने पर भाजपा द्वारा इतना प्रपोगड़ा किया जा रहा है। पंचायिक पत्रिका शासन से प्राप्त हई और जनपद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा समस्त ग्रा पंचायत में वितरण की है। इसमें क्या गलत किया गया उक्त बात प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जोबट विधायक कलावती भूरिया ने कही है। है कि पंचायिका पत्रिका विगत दिवस जनपद पंचायत में ग्राम पंचायतों वितरण करने पर भाजपा की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रूद्ध कार्यवाही के सन्दर्भ में कलावती भूरिया विधायक द्वारा कही गई है। सुश्री भूरिया
आगे बताया कि शासकीय पत्रिका है एवं जिस समय पत्रिका का प्रकाशन हुआ उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथजी थे एवं सवैधनिक पद पर होने से उनके फोटो भी उसः में छपे थे। इसी बात को लेकर भाजपा अध्यक्ष जिला अलीराजपुर एवं मण्डल अध्यक्ष जोबट एवं स्थानीय भाजपा नेताओं की औछी मानसिकता यह दर्शाती है कि उनका दिमाग कितना संर्कीण है। क्या वे भीमराव अबेडकर के संविधान को भी बदल देगें ।
आज जब पूरा देश के साथ साथ जिले के अधिकारीगण कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए अपनी जान पर खेल रहे है तथा दो - दो माह से अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे है तथा जी जान से ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे है। ग्रामीण जनता को अन्य
प्रदेश से आने वालों की सेवा कर रहे है, लेकिन भाजपा ने जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के नेतागण अधिकारीयों का मनोबल गिराने का काम कर रहे है।। सुश्री भूरिया ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पूर्व विधायक यह बतावे कि उनके द्वारा गरीब मजदुरों को लाने के लिए क्या किया ? यह भी
बतावों कि उनके द्वारा कितने लोगों को सहायता प्रदान की या उनके द्वारा अपने भोपाल में
बैठे आकाओं से इस सबंध में चर्चा की है। केवल जो काम सफलता पूर्वक चल रहे है उसमें अडगें डालने का काम भाजपा के नेता कर रहे है। भाजपा ने केवल सरकार में रहते हुए उनके कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केवल भ्रष्टाचार किया एवं अपने लाभहित के कार्य किये है। उनका गरीबों की सेवा से कोई मतलब नहीं है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जोबट को पुनः अपने कार्य पर पदस्थ करने की मांग जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया एवं कांग्रेस नेता ओम राठौर, राधेश्याम माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष सैना पटेल, कमरू अजनार उदयगढ, जोबट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भूरू अजनार, सैय्यद मम्मा दादा, डॉ आराम पटेल, केशरसिंह ,मुकाम कछुआ, रमेश मेहता, बाबा भया, मोनू बाबा ,महेश मेहडा, कालु मेहड़ा
जाकीर मकरानी चेनसिंह डावर आईटीसेल के जीतू अजनार सहित भाजपा के इस कृत्य
की निंदा करते हुए तत्काल मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पुनः कार्य करने हेतु आदेश प्रदान करने की मांग की गई है।
Tags
jhabua
