मजदूरों की मदद को आगे आये लोग | Majduro ki madad ko aage aye log

मजदूरों की मदद को आगे आये लोग

*हारोडे इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के संचालक प्रमोद हारोडे ने की मजदूरों की सहायता*

मजदूरों की मदद को आगे आये लोग

आमला (रोहित दुबे) - कोरोना संकट के इस दौर में लॉक डाउन के कारण विभिन्न क्षेत्रों के मजदूर वापस अपने घरों को लौट रहे है।कही शासन व्यवस्था कर रहा है तो कही मजदूर पैदल ही अपने घर को लौट रहे है।ऐसे ही कुछ मजदूर विदिशा से पैदल चलकर छिंदवाड़ा जिले के हर्रई ब्लॉक के किसी गांव तक जा रहे थे।इन मजदूरों के आमला पहुंचने की जैसे ही स्थानीय लोगो से सूचना मिलीं नीरज कालमेघ तहसीलदार आमला मौके पर पहुंचे तथा उनके भोजन की व्यवस्था करवाई।हारोडे इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के संचालक प्रमोद हारोडे ने उन मजदूर जिनकी संख्या 10 के आसपास होगी उन्हें रुचिकर भोजन करवाया तथा कुछ खादय सामग्री भी दी।इसके बाद प्रमोद हारोडे सहयोगी मनोज विश्वकर्मा ने मजदूरों के गांव के जिला पंचायत सदस्य से फोन पर चर्चा की तथा उन्हें नियमानुसार वापस गांव ले जाने को कहा।शासन से अनुमति न होने के कारण इन्हें बैतूल जिले की सीमा तक छोड़ने के लिये तैयार हुए।किंतु मजदूरों के पास पैसा न होने से समाजसेवी प्रमोद हारोडे ने वाहन की व्यवस्था भी की और उस वाहन में अपने पेट्रोल पंप से निशुल्क डीज़ल भी भरवाया।इस तरह से मजदूर को छिंदवाड़ा जिले की सीमा तक वाहन से सुरक्षित पहुंचाया।जहां से स्थानीय प्रशासन इन्हें गंतव्य तक छोड़ने की व्यवस्था करेगा।इस अवसर पर मजदूरों के सहयोगार्थ नीरज कालमेघ तहसीलदार,श्रष्टि डेहरिया नायब तहसीलदार आमला,सहयोगी प्रमोद हारोडे,मनोज विश्वकर्मा,अकरम खान आदि उपस्थित थे।इस समय मजदूरों को मास्क भी प्रदान किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post