कोविड काल में महिलाओं को मिला घर बैठे स्वरोजगार
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से सुरक्षा हेतु प्रदेश सरकार के औद्योगीक विकास निगम के अंतर्गत महिलाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना के तहत नगरीय क्षैत्र की महिलाओं को कॉटन मास्क तैयार करना है जो कि निश्चित मापदण्ड डबल लेयर ट्रिपल फोल्ड होगा । जीवन शक्ति योजना अंतर्गत अलीराजपुर की 25 महिलाओं द्वारा पंजीयन कराया गया था। इन महिलाओं को शासन द्वारा 200-200 नग मास्क बनाये जाने का कार्य आदेश प्रदान किया गया। इस योजना के तहत 07 मई को 7 महिलाओं द्वारा कार्यपूर्ण कर 1400 मास्क नपा अध्यक्ष सेना पटेल, उपाध्यक्ष संतोष परवाल एवं सीएमओ संतोष चौहान की उपस्थिति में नपा कार्यालय को सौंपे गये है। महिलाओं को 11 रू प्रति मास्क की दर से शासन द्वारा सीधे उनके खाते में भुगतान कर दिया जावेगा। इस योजना में नपा द्वारा क्रय किये गये मास्क को किसी भी व्यक्तिगत, शासकीय/अशासकीय संस्थाओं द्वारा 11 रू प्रति दर से क्रय किया जा सकेगा। स्थानीय पर्यावरण सहयोग संस्था अध्यक्ष दीपक दिक्षित द्वारा 200 मास्क क्रय कर लिए गये । इस अवसर पर अध्यक्ष सेना पटेल ने अधिक से अधिक महिलाओं से आग्रह किया की वे इस अवसर का लाभ उठाकर परिश्रम से आजीविका प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने । साथ ही वे महिलाएं जिन्होने मास्क बनाया है उनके कार्य को भी उन्होने खुब सराहा। उपाध्यक्ष श्री परवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना से कोरोना काल में कई महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर मिला है तथा उनके जीवन यापन के लिए आय का नया जरीया प्राप्त हुआ है। सीएमओ श्री चौहान ने नगर की अन्य शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के नाम संदेश में कहा कि उन्हे मास्क की आवश्यकता है तो 11 रू प्रति दर से नपा कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर नपा कर्मचारी सुनील कापडिया, सवेसिंह चौहान, सुनिता बघेल, अभिषेक वर्मा,
अभिषेक शर्मा कोविड 19 के नियमों का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिग रखते हुए उपस्थित रहे।
Tags
jhabua
