अवैध मदिरा विनिर्माण, विक्रय व परिवहन की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहा अभियान | Awedh madira vinimarn vikray va parivahan ki roktham hetu abkari vibhag

अवैध मदिरा विनिर्माण, विक्रय व परिवहन की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहा अभियान

अवैध मदिरा विनिर्माण, विक्रय व परिवहन की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहा अभियान

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी टी एस धुर्वे जिला बालाघाट के मार्ग दर्शन में  सहायक जिला आब. अधिकारी एस. डी. सूर्यवंशी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा  वृत्त-लांजी के अन्तर्गत ग्राम मोहझरी के नाला में अवैध शराब निर्माण के सूचना मिलने पर  दविश दी गई  उस दौरान  छ: प्लास्टिक के बोरियों में भरे महुआ लाहन लगभग 150 किलोग्राम बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया, अवैध अड्डे पर कोई आरोपी न मिलने से अज्ञात आरोपी  के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया.


उक्त कार्यवाही में केशव उइके     आबकारी उप-निरीक्षक वृत्त लांजी  एवं आबकारी. मुख्य आरक्षक अनाराम नारनौरे शामिल.

Post a Comment

Previous Post Next Post