हजारों प्रवासी मजदूरों को सड़क पर रोक कर करवाया जा रहा भोजन
सच्चा प्रयास संस्था द्वारा की जा रही भोजन, पानी की व्यवस्था
जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी नगर l बरगी नगर की सच्चा प्रयास एक अभियान संस्था द्वारा एमपीईबी बरगी बांध विद्युत गृह के अधिकारियों कर्मचारियों की मदद से विगत 10 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 से गुजरने वाले हजारों प्रवासी मजदूरों को सुकरी मंगेला चेकपोस्ट, बहोरी पार टोल प्लाजा एवं बरगी मैं रोक कर लगातार सुबह का चाय नाश्ता, पानी दोपहर का भोजन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है अब तक लगभग 5000 से ज्यादा मजदूरों को भोजन कराया जा चुका है संस्था के डायरेक्टर परवेज खान, बबलू मंसूरी तथा सत्येंद्र समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मजदूर बड़ी संख्या में लगातार तेलंगाना महाराष्ट्र चेन्नई कर्नाटक हैदराबाद बिहार उत्तर प्रदेश एवं अन्य स्थानों के लिए सफर कर रहे हैं रास्ते पर भोजन पानी एवं अन्य खाद्य सामग्री पाकर इन सभी के चेहरे प्रसन्नता से खिल जाते हैं l
जन जागरूकता भी --
संस्था के सदस्य धनेंद्र कुमार तथा दिनेश राजपूत ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने की सलाह हाथ धोने की सलाह एवं आपातकालीन टोल फ्री नंबरओं की जानकारी भी दी जाती है जिससे वे किसी समस्या के लिए फोन लगाकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं उक्त कार्य को एसके समाधिया, एसके तिवारी,संदीप सुनरया,अब्दुल अजीज खान,राजेश सेन,महेश भूमिया,हेमंत ठाकुर,पवन वर्मा,नीतीश विश्कर्मा,दिनेश बोरखडे,डी.एस.परिहार,प्रह्लाद नागवंशी,दुर्गेश पनिका,मयंक मिश्रा आर जी लोहार तथा शिव कुमार काछी की मदद से यह कार्य किया जा रहा है
Tags
jabalpur
दिल से सैल्यूट है आप सभी को भाइयों🙏🙏🙏❤️
ReplyDelete