राष्ट्रीय अटल सेना प्रमुख एवं कोर कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई | Rashtriya atal sena pramukh evam cor committee ki video conferencing

राष्ट्रीय अटल सेना प्रमुख एवं कोर कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई

राष्ट्रीय अटल सेना प्रमुख एवं कोर कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई      बड़वानी (आदित्य शर्मा) - राष्ट्रीय अटल सेना प्रमुख एवं कोर कमेटी की वीडयो कांफ्रेंसिग द्वरा बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन के राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी सुनील तिवारी ने अवगत करवाया की संगठन का विस्तार सम्पूर्ण भारत राष्ट्रीय स्तर से लेकर नीचे बूथ तक किया जाएगा संगठन पदाधिकारीयो की बैठक में रास्ट्रीय प्रमुख आर.के.रुद्रा जी के आदेशानुसार प्रदेश अध्य्क्ष जनजाति मोर्चा पप्पू सिंह भूरिया की सहमति से दीपक सेंगर जिला बड़वानी को संगठन में प्रदेश शोसल मीडया प्रभारी जनजाति मोर्चा के पद पर मनोनीत किया गया व दीपक सेंगर जी द्वारा कहा गया कि में पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करूँगा व देश व धर्म के लिए हमेशा अग्रस्त व ततपर रहूंगा व संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाऊंगा व सभी जिला बड़वानी द्वारा बधाई दी गयी जिसमे जनजाति bjp उपाध्यक्ष विनोद वासवे सुदर्शन वाहिनी जिला अध्य्क्ष नवनीत सिंह ,सुनील पारगी,छगन मण्डलोई,लालू वास्कले,दिनेश सूरज सेंगर आदि व्यक्तियों द्वारा बधाई व सुभकामनाये दी गयी।

बड़वानी (आदित्य शर्मा) - राष्ट्रीय अटल सेना प्रमुख एवं कोर कमेटी की वीडयो कांफ्रेंसिग द्वरा बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन के राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी सुनील तिवारी ने अवगत करवाया की संगठन का विस्तार सम्पूर्ण भारत राष्ट्रीय स्तर से लेकर नीचे बूथ तक किया जाएगा संगठन पदाधिकारीयो की बैठक में रास्ट्रीय प्रमुख आर.के.रुद्रा जी के आदेशानुसार प्रदेश अध्य्क्ष जनजाति मोर्चा पप्पू सिंह भूरिया की सहमति से दीपक सेंगर जिला बड़वानी को संगठन में प्रदेश शोसल मीडया प्रभारी जनजाति मोर्चा के पद पर मनोनीत किया गया व दीपक सेंगर जी द्वारा कहा गया कि में पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करूँगा व देश व धर्म के लिए हमेशा अग्रस्त व ततपर रहूंगा व संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाऊंगा व सभी जिला बड़वानी द्वारा बधाई दी गयी जिसमे जनजाति bjp उपाध्यक्ष विनोद वासवे सुदर्शन वाहिनी जिला अध्य्क्ष नवनीत सिंह ,सुनील पारगी,छगन मण्डलोई,लालू वास्कले,दिनेश सूरज सेंगर आदि व्यक्तियों द्वारा बधाई व सुभकामनाये दी गयी।


Post a Comment

0 Comments