अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या | Awaidh sambandh ko lekar patni ki hatya

अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या

अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या

उज्जैन (रोशन पंकज) - मृतिका सोनिया पत्नी भइयू उर्फ दिलीप जाति स्वीपर उम्र 32 साल निवासी चेतन पुरा नागदा
*आरोपी पति* दिलीप पिता रमेश उम्र 40 साल जाति स्वीपर निवासी चेतन पुरा
नगर पालिका में सफाई कर्मी।
*विवरण* आरोपी पति को अपनी पत्नी पर शंका थी कि उसका किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है इसी बात को लेकर आज रात्रि करीबन 11:30 बजे अपनी पत्नी का गला अपने हाथों से दवाया बाद जब उसको लगा कि पत्नी जिंदा है तब गमछे से जोर लगाकर गला दबा कर हत्या कर दी। लड़ाई झगड़ा व चिल्ला चोट की आवाज सुनकर फरियादी दिनेश रमेश हरिजन, उसकी पत्नी ने आकर देखा कि दिलीप अपनी पत्नी को गला दबा रहा था,मारपीट करते वास पास के लोगों ने देखा भी था। बचाने गए जब तक  की मृत्यु हो चुकी।
*परिवार की जानकारी* मृतिका के तीन बच्चे हैं शादी के करीबन 13 साल हो चुके हैं मायका दृष्टि नगर रतलाम में है। आरोपी नगर पालिका में सफाई कर्मी है।
*फरियादी दिनेश पिता रमेश हरिजन उम्र 44 साल निवासी चेतन पुरा की रिपोर्ट पर से धारा 302 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया*
--- घटनास्थल को ताला लगाकर सील किया गया, सुबह पोस्टमार्टम  कराया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post