उज्जैन जिलाधीश और पुलिस कप्तान द्वारा चलाया गया अभियान का परिणाम बड़े स्तर पर आने लगा
उज्जैन (रोशन पंकज) - कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बड़ी नहीं थी छुपे हुए थे।
उज्जैन जिला जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह द्वारा उज्जैन शहर और ग्रामीणों में लगभग 300 से 400 के बीच टीमें गठित की गई जिसमें टीम का महत्वपूर्ण कार्य डोर टू डोर जाकर सर्वे करना और ऐसे लोगों का पता लगाना जिनको सर्दी खासी बुखार हो और उन लोगों की जांच कराना है।
*आज जब जिलाधीश और पुलिस कप्तान द्वारा इस प्रकार का अभियान चलाया गया* तो पता चला कोरोनावायरस मरीज अपने ही घर में छुपे हुए थे जो आज सर्वे टीम द्वारा किया गया सर्वे से निकलकर बाहर आए।
उज्जैन जिलाधीश आशीष सिंह द्वारा और उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार के द्वारा जनता से अपील कर रहे पॉजिटिव मरीज आने के कारण आप घबराइए मत आप सभी लॉक डाउन नियम का पालन करिए घर पर रहिए सुरक्षित रहिए सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करिए निश्चित रूप से कोरोनावायरस महामारी से हम निजात पा लेंगे लेकिन उसके पहले जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ आपका सहयोग अनिवार्य है
*छुपे हुए कोरोना पोजेटिव सर्वे टीम के जरिये आ रहे सामने......*
*इसलिए नागरिको को घबराने की नही है जरूरत......*
*यह कोरोना पर है प्रशासन का प्रहार......*
*सामने आएँगे तभी होगा ईलाज नही तो और ज्यादा फैलेगी बीमारी......*
खास बात हम आपको बता दें कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज जब सामने आए तो भी का इलाज भी हो गया।
उज्जैन जिलाधीश और पुलिस कप्तान द्वारा बार-बार शहर और ग्रामीणों की जनता से अपील करते हुए यदि आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति को सर्दी खासी बुखार हो तो आप खुद की जांच कराएं क्योंकि यहां एक संक्रमित रोग है आपके संक्रमित होने से आपका परिवार भी संक्रमित हो सकता है समय पर आप जांच करा लेंगे और यदि किसी प्रकार की कोई बीमारी हुई तो समय पर उसका इलाज भी हो जाएगा और आप ठीक हो जाएंगे।
Tags
dhar-nimad