कोरोना पर शिकंजा कसने के लिए नानाखेड़ा स्टेडियम में जिला कलेक्टर ने ली बैठक | Corona pr shikanja kasne ke liye nanakheda stadium main jila collector ne li

कोरोना पर शिकंजा कसने के लिए नानाखेड़ा स्टेडियम में जिला कलेक्टर ने ली बैठक

*कहा कि सर्वे बढ़ाना होंगे और छुपे हुए वायरस को ढूंढ निकालना होगा*

*लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हमने मृत्यु दर पर काबू पा लिया है । 10 दिन सख्त लॉक डाउन रहा तो 31 मई के बाद मिलेगी राहत।*

कोरोना पर शिकंजा कसने के लिए नानाखेड़ा स्टेडियम में जिला कलेक्टर ने ली बैठक

उज्जैन (रोशन पंकज) - शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने नानाखेड़ा स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है सेम्पलिंग और तेज करने का वक्त आ गया है। दो चार दिन और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है । यहां कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर उतर जाएं और 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों के सैंपल जरूर ले। जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उनकी चार से पांच बार विजिट जरूर करें और उन्हें काढ़ा भी दें।
यहां कलेक्टर ने सभी से समस्या पूछी और उसका तत्काल निराकरण भी किया।


यहां मीडिया से चर्चा में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में अभी ज्यादा छूट नहीं मिलेगी वायरस ज्यादा जगह फैल चुका है सर्वे और अधिक बढ़ा दिया गया है । सात आठ दिन और सख्त लॉक डाउन का पालन करवाया जाएगा । 10 दिन बाद रियायत दी जाएगी। वहीं शहर में बढ़ते हुए पॉजिटिव मरीजों पर कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है हमने मृत्यु दर पर काबू पा लिया है जो नए मरीज मिल रहे हैं वह प्राथमिक मरीज है इसलिए उन्हें तत्काल इलाज दिया जा रहा है और वे जल्द स्वस्थ भी होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post