वार्ड 17 में 3500 लोगों को पीथमपुर होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया | Ward 17 main 3500 logo ko pithampur homeopathy davai

वार्ड 17 में 3500 लोगों को पीथमपुर होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया

वार्ड 17 में 3500 लोगों को पीथमपुर होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र की सक्रिय पार्षद मनीषा लालू शर्मा   ने    वार्ड 17 जयनगर में कोरोना से बचाव के लिए  दवाई का वितरण किया गया। होम्योपेथिक मेडिकल ऑफ़िसर डॉ राकेश सोलंकी  ने बतलाया   भारत सरकार व म प्र शासन के आयुष विभाग ने ऐडवायज़री जारी की है जिसके तहत इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष औषधीया उपयोग करने की सलाह दी गई है ।

वार्ड 17 में 3500 लोगों को पीथमपुर होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया

ज़िला आयुष अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार  होम्योपेथिक दवाई का वितरण किया गया है 

डॉ सोलंकी ने बताया कि  वार्ड 17 में लगभग 3500 लोगों को  दवाई दी गई है |

पार्षद मनीषा लालू शर्मा ने आम जनता को लाक्डाउन के तहत घरों में रहने की सलाह दी |

Post a Comment

Previous Post Next Post