वार्ड 17 में 3500 लोगों को पीथमपुर होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र की सक्रिय पार्षद मनीषा लालू शर्मा ने वार्ड 17 जयनगर में कोरोना से बचाव के लिए दवाई का वितरण किया गया। होम्योपेथिक मेडिकल ऑफ़िसर डॉ राकेश सोलंकी ने बतलाया भारत सरकार व म प्र शासन के आयुष विभाग ने ऐडवायज़री जारी की है जिसके तहत इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष औषधीया उपयोग करने की सलाह दी गई है ।
ज़िला आयुष अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार होम्योपेथिक दवाई का वितरण किया गया है
डॉ सोलंकी ने बताया कि वार्ड 17 में लगभग 3500 लोगों को दवाई दी गई है |
पार्षद मनीषा लालू शर्मा ने आम जनता को लाक्डाउन के तहत घरों में रहने की सलाह दी |
Tags
dhar-nimad

