एंबुलेंस से कर रहे हैं शराब व कफ सिरप की तस्करी | Ambulance se kr rhe hai sharab va cough syrup ki taskari

एंबुलेंस से कर रहे हैं शराब व कफ सिरप की तस्करी

लॉक डाउन सक्रिय हुए नशे के सौदागर लग्जरी वाहन भी दौडा रहे

गांधीग्राम में 10कड़ की नर्सरी में  आग कई पेड़ जले


जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन के दौरान शराब का विक्रय बंद होने के बावजूद नशे के सौदागर सक्रिय रहे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची और दुकानों में सील शराब की तस्करी हुई कफ सिरप और गांजा तस्कर भी सक्रिय रहे पुलिस ने इस दौरान 23 बड़ी कार्रवाई करते हुए बल्क में लाखों की शराब पकड़ी जबकि कई रसूखदार भी इनके बचाव में सामने आए कई शराब तस्कर लग्जरी वाहनों पर विशेष अनुमति वाले आदेश  लगाकर शराब ले जाते पकड़े गए तिलवाड़ा में शराब बेचने के लिए एंबुलेंस का भी उपयोग किया गया  लॉक डाउन के चलते  जिलेभर में 5 मई तक शराब दुकानें बंद रहीं इस दौरान गांव गांव कच्ची शराब बनाने की  भट्टी शुरू हो गई थी सील दुकानों से मिलीभगत कर कुछ ठेकेदारों ने तस्करों के जरिए कॉलोनी और बस्तियों में मनमाने दाम  देसी और विदेशी अंग्रेजी शराब बेची इसमें कई खाकी वालों की मिलीभगत की बात सामने आई लेकिन पुख्ता सूचना नहीं मिलने पर बच निकले

 गांधीग्राम में 10 एकड़ की नर्सरी में आग कई पेड़ जले

 nh-30 पर रामपुर में ग्राम पंचायत गांधीग्राम द्वारा बनाई गई लगभग 10 एकड़ में फैली नर्सरी में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने से यहां लगे यू  लिप्टस  सहित कई पेड़ जलकर चल गए सूचना पर पहुंची पनागर फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है नर्सरी में गुरुवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई तेज हवा चलने की से आग की लपटें 30 से 40 फीट ऊंचाई तक पहुंच गई धीरे-धीरे आग ने नर्सरी में लगे यू लिप्टस के अधिकांश पेड़ों  को अपनी- आग की चपेट में ले लिया नर्सरी में आग लगने की खबर लगते ही रामपुर गांव के लोग घबरा गए जनपद सदस्य महेश Sen सरपंच अजय  ने इसकी सूचना गोसलपुर थाने को फोन पर दी साथ ही फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया समय रहते यदि पनागर फायर ब्रिगेड की ऊंची उठती लपटों को काबू में नहीं करती तो नर्सरी से सटा रामपुर गांव जलकर खाक हो जाता

Post a Comment

Previous Post Next Post