जबलपुर में आरपीएफ के 3 कांस्टेबल सहित 5 पॉजिटिव, कोरोना का कहर प्रदेश में 9 मौत 151 संक्रमित | Jabalpur main rpf ke 3 constable sahit 5 positive

जबलपुर में आरपीएफ के 3 कांस्टेबल सहित 5 पॉजिटिव, कोरोना का कहर प्रदेश में 9 मौत 151 संक्रमित

भोपाल में 25 नए केस गर्भवती की मौत 


जबलपुर  (संतोष जैन) - शहर में  कोरो ना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं गुरुवार को जांच में  कोरोना के 5 मरीज मिले इसमें आरपीएफ के तीन कांस्टेबल शामिल हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और एनआईआरटी एक से पांच लोगों के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है गुरुवार को मिले तो अन्य   कोविड 19 पॉजिटिव व्यक्ति आधार ताल के रविंद्र नगर निवासी हैं इन्हें मिलाकर जिले में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है

 भोपाल में 25 नए केस गर्भवती की मौत 

भोपाल में गुरुवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले बुधवार देर रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती  कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत हो गयी इधर प्रदेश में  मौत के साथ 151 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है

Post a Comment

Previous Post Next Post