जबलपुर में 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले कोरोना का कहर | Jabalpur main 6 or corona positive mile corona ka kahar

जबलपुर में 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले कोरोना का कहर

भोपाल में 28 प्रदेश में 188 नए संक्रमित जिले में संक्रमित 174 हुए

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में शुक्रवार को छह और कोरोना  संक्रमित मिले सभी कंटेनमेंट एरिया से संबंधित हैं सभी पूर्व में संक्रमित मिले लोगों के संपर्क में थे 6 नए  संक्रमित के साथ जिले में संक्रमित ओं का आंकड़ा 174 हो गया है वहीं प्रदेश में शुक्रवार को 3 मौत और 188 नए मरीज मिले इनमें सबसे ज्यादा 79 इंदौर के तो 28 भोपाल के हैं संक्रमण मुक्त हुए 8 वर्ष के बच्चे समेत छह डिस्चार्ज   कॉमेड 19  के युद्ध के बीच शुक्रवार को 6:00 संक्रमित होने बीमारी पर जीत दर्ज की इसमें 8 वर्ष के एक बालक ने 17 दिन में  कोरोना को मात दी सभी संक्रमित मेडिकल में भर्ती थे  रिपीट टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है सभी को रोना हॉटस्पॉट चांदनी चौक के निवासी हैं घर जाते वक्त सभी ने  डॉक्टरों की मेहनत और अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया

Post a Comment

Previous Post Next Post